भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले गए पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने भारत की टीम ने सिर्फ 19 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में बिना किसी नुकसान के ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से पहली पारी में 140 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
जब ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने आए थे तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भी संकट में दिखाई दे रही थी। लेकिन अकेले दम पर ट्रेविस हेड ने 141 गेंद में 140 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम से मैच छीन लिया, और वहां से भारतीय टीम कमबैक कर ही नहीं पाई। और अब टीम के कप्तान पैट कमिंस ने ट्रेविस हेड की जमकर तारीफ की है।
ट्रेविस हेड की तारीफ में बड़ी बात कह गए पैट कमिंस
कप्तान कमिंस ने हेड को लेकर कहा कि ” उन्हें यहां बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है, फिर से, यह उन गति परिवर्तनों में से एक है; जब वे बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो खेल किसी भी दिशा में जा सकता था, लेकिन उन्होंने इसे सीधे उनके हाथों से छीन लिया।
आपको बता दें जिस तरीके से ट्रेविस हेड ने एडिलेड टेस्ट मैच में बल्लेबाजी की है उसने एक बार फिर से दिखा दिया कि क्यों इस वक्त ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जा रहा है। क्योंकि जब भी भारत की टीम उनके सामने रहती है तो उनके बल्ले से रन जरूर निकलते हैं।