More
    HomeSportsBGT Seriesक्या ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले शमी का होगा टीम इंडिया में कमबैक?...

    क्या ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले शमी का होगा टीम इंडिया में कमबैक? रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि एडिलेड टेस्ट मैच में जब से टीम इंडिया की हार हुई है उसके बाद से मोहम्मद शमी की लगातार बात हो रही है। क्योंकि इस मुकाबले में हर्षित राणा ने काफी खराब गेंदबाजी की, और अब फैन्स सोशल मीडिया पर यह मांग कर रहे हैं कि मोहम्मद शमी को जितना जल्दी हो सके ऑस्ट्रेलिया भेज देना चाहिए। और अब रोहित शर्मा से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सवाल पूछ लिया गया तो रोहित शर्मा ने यह जवाब दिया है।

    मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बोले रोहित शर्मा

    मोहम्मद शमी को लेकर रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “हम मोहम्मद शमी पर नजर बनाए हुए हैं क्योंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उनके घुटने में सूजन आ गई थी। हम बहुत सावधान रहना चाहते हैं हम शमी को ऑस्ट्रेलिया लाकर उनकी परेशानी को बढ़ाना नहीं चाहते हैं। हम शमी के बारे में 100% सुनिश्चित होना चाहते हैं। लगातार मोहम्मद शमी की निगरानी हो रही है हम उसके आधार पर ही फैसला करेंगे।

    आपको बता दें कुछ ही समय पहले मोहम्मद शमी ने वापस से क्रिकेट में वापसी की है। सबसे पहले उन्होंने एक रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला और उसके बाद 16 दिन में मोहम्मद शमी ने 8 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले खेल लिए हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी फिटनेस तो दिखा दी है अब देखना यह है कि कब उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजा जाता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments