भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम लगातार एडिलेड के मैदान पर अभ्यास कर रही है। और इस अभ्यास को देखने के लिए फैंस को भी अनुमति दी गई है, और कल जब लगातार अभ्यास हुआ तब फैंस काफी ज्यादा संख्या में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देखने के लिए आए थे और उनकी प्रैक्टिस का लुत्फ भी उठा रहे थे। लेकिन अब फैंस को बड़ा झटका लग गया है और फैंस टीम इंडिया की प्रैक्टिस नहीं देख पाएंगे।
टीम इंडिया की प्रैक्टिस देखने पर फैंस का लगा बैन
आपको बता दें जब एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे तब कुछ फैंस के ग्रुप पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को चौके और छक्के लगाने के लिए कह रहे थे। जिसके बाद खिलाड़ियों का कंसंट्रेशन भंग हो रहा था और खिलाड़ियों ने शिकायत भी प्रबंधन से की, जिसके बाद अब फैंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों की प्रेक्टिस को नहीं देख पाएंगे और अब फैंस की एंट्री पर बैन लग गया है।
आपको बता दें अब भारतीय टीम का जो प्रैक्टिस सेशन होगा वह बंद दरवाजे में होगा। यानी वहां पर फैंस को उनकी प्रेक्टिस देखने की अनुमति नहीं मिलेगी और ऐसा देखने भी मिला। आज जो अभ्यास सत्र भारतीय टीम ने एडीलेड में किया है वहां पर फैंस को अनुमति नहीं मिली थी।