भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच भारत में खेले गए पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने कमाल की पारी खेली थी। यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे और मिचेल स्टार्क के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने काफी आक्रामक रुख भी अपनाया था और उनके साथ स्लेजिंग भी कर दी थी और उनकी गेंदबाजी को धीमा कह दिया था। अब मिचेल जॉनसन जो कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से थोड़ा फाइट दिखाने की बात कही है।
यशस्वी की स्लेजिंग से नाखुश मिचेल जॉनसन
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क को लेकर कहा है कि मैं चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ा फाइट दिखाएं। मैं यह नहीं देखना चाहता कि एक युवा खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को आकर यह कहे कि आपकी गेंद काफी धीमी आ रही है।
आपको बता दें पर्थ टेस्ट मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क की गेंद को लेकर कहा था कि आप काफी धीमी गेंद डाल रहे हैं उनके यह कहने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में इस वक्त इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि कैसे एक युवा खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को यह बात कह सकता है। जायसवाल ने इस मुकाबले में स्टार्क की गेंदबाजी की जमकर धुनाई भी की थी और काफी रन भी बनाए थे।