More
    HomeHindi Newsइंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 119 रन बनाते ही यह बड़ा रिकॉर्ड अपने...

    इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 119 रन बनाते ही यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं केन विलियमसन

    इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच क्राइस्टचर्च के मैदान पर कल से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस पहले टेस्ट मैच में केन विलियमसन भी खेलते हुए दिखाई देंगे जो भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। लेकिन अब क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में विलियमसन खेलते दिखाई देंगे और इस टेस्ट मैच में केन विलियमसन एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।

    इतने रन बनाते ही विलियमसन बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

    न्यूजीलैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन अगर इस मैच में 119 रन बना लेते हैं तो वह वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे। न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के 94 साल के इतिहास में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह पहले खिलाड़ी बनेंगे। केन विलियमसन ने अभी तक खेले गए 102 टेस्ट मैच की 180 पारियों में 54.48 की औसत से 8881 रन बनाए हैं। 

    केन विलियमसन पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे हैं और इसी वजह से उनका रिदम नहीं बन पा रहा है। लेकिन अब मैच न्यूजीलैंड में उनकी घरेलू सरजमीं पर होना हैं तो विलियमसन इस रिकार्ड को आसानी से अपने नाम कर सकते हैं। हालांकि सामने इंग्लैंड की टीम है जो इतनी आसानी से उन्हें रन बनाने नहीं देगी लेकिन विलियमसन एक क्लास खिलाड़ी हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments