भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। पहला टेस्ट मैच पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। और अब एक तरह से भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के पूर्व खिलाड़ियों ने भविष्यवाणी करना शुरू कर दी है। और इसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है।
भारत को अगर सीरीज जीतना है तो इन दो खिलाड़ियों को करना होगा दमदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने टैब से बात करते हुए कहा, “मैं 5-0 नहीं कहने वाला, मैं उम्मीद करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज 3-2 से जीतेगा, सभी टेस्ट मैचों का नतीजा निकलेगा, इसलिए मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे, ताकि हम किसी को जीतते और किसी को हारते हुए देख सकें और मैं कोई ड्रॉ नहीं देखूंगा। मैं चाहता हूं कि बारिश भी हम पर दया दिखाए, मौसम हमारा ख्याल रखे और बारिश न हो क्योंकि मैं पांच नतीजे देखना पसंद करूंगा।
वही माइकल क्लार्क ने कहा है कि “अगर भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतनी है तो हर हाल में विराट कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने होंगे। उसके बाद ऋषभ पंत का भी नंबर आता है। ऋषभ पंत को भी अपनी जिम्मेदारियां निभानी होगी तभी भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत पाएगा।
आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर विराट कोहली का बल्लेबाजी रिकॉर्ड काफी बेहतर है। ऐसे में हर कोई विराट कोहली से उम्मीद कर रहा है की इस सीरीज में भी विराट कोहली जमकर रन बनाएंगे और टीम इंडिया को लगातार तीसरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विजेता बनाएंगे।