More
    HomeHindi NewsEntertainmentपूनम पांडे की नहीं हुई है मौत,इस शख्स ने कर दिया बड़ा...

    पूनम पांडे की नहीं हुई है मौत,इस शख्स ने कर दिया बड़ा दावा

    बॉलीवुड की एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की शुक्रवार को आई मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को सदमे से भर दिया है। लेकिन पूनम की मौत कहा हुई,उनका परिवार कहाँ है और पूनम का अंतिम संस्कार कहाँ हुआ ? ये वो सवाल हैं जिनका जवाब अबतक किसी को नहीं मिल पाया है। ऐसे में अभिनेत्री की मौत पर संदेह भी खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया में कुछ लोगो का कहना है कि अभिनेत्री हमेशा से कॉन्ट्रोवर्सी में रहती आई है। वहीँ अब मौत की यह खबर भी कोई पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है।

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूनम पांडे के कानपुर वाले घर पर ताला लगा हुआ है। जिसके बाद उनकी मौत पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। इसी बीच फिल्म स्टार पूनम पांडे के ओटीटी रियलिटी शो लॉक-अप कंटेस्टेंट विनीत कक्कड़ ने उनकी मौत की खबर को फर्जी करार दिया है। विनीत कक्कड़ ने पूनम पांडे की मौत की खबर पर रिएक्ट करते हुए कहा कि ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। लेकिन उनकी मौत नहीं हुई है.

    क्या इंस्टाग्राम हो गया हैक ?

    लॉकअप कंटेस्टेंट विनीत कक्कड़ का दावा है कि जरूर उनका इंस्टाग्राम हैक हुआ है। उन्होंने पूनम पांडे की मृत्यु की खबर पर हैरानी जताते हुए कहा ‘में पूनम को जानता हूं। वो एक मजबूत महिला है। मैंने लॉक-अप शो में उनके साथ 2 हफ्ते बिताए हैं। में उनके व्यक्तित्व को जानता हूं। विनीत कक्कड़ ने बताया कि वो कंगना रनौत की मूवी धाकड़ के प्रीमियर के दौरान उनसे मिले थे। इसके बाद वो लॉक अप निर्देशक की बर्थडे पार्टी में भी मिले थे। उन्होंने कहा कि पूनम पांडे हर दफा फिट लगीं। उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि वो किसी गंभीर बीमारी से परेशान हैं। उनका मूड अच्छा था.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments