राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नागपुर प्रवास के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने ‘राष्ट्रऋषि’ माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर ‘गुरुजी’ के स्मृति चिन्ह पर भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक समाज में राष्ट्रीय चेतना के प्रसार, अखंड भारत के निर्माण और नागरिकों को प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाई है। संघ राष्ट्र निर्माण का एक मजबूत स्तंभ है।