More
    HomeHindi News396 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी

    396 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल जारी है। और भारत की पहली पारी 396 रनों पर सिमट गई है। भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

    इंग्लैंड की टीम के लिए इस मुकाबले में जेम्स एंडरसन, शोएब बसीर और रेहान अहमद ने तीन-तीन विकेट हासिल किये। भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कल 179 रनों पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे। आज आकर उन्होंने अपने दोहरा शतक पूरा किया और 209 बनाकर आउट हुए।

    अब भारत ने जो 396 रन बनाए हैं वह कितने कारगर साबित होते हैं वह गेंदबाज तय करेंगे। क्योंकि जिस पिच पर मुकाबला हो रहा है यह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी नजर आ रही है। और इंग्लैंड की टीम भी इस पिच पर बड़ा स्कोर बना सकती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments