काफी समय पहले की बात है विराट कोहली ने एक बार कहा था कि मैं एक साधारण सा क्रिकेटर बनकर नहीं रहना चाहता, कोई मुझे यह ना कहे कि हां यार एक खिलाड़ी आया था जो भारत के लिए खेला था, मैं हमेशा टॉप क्रिकेटर बनाकर खेलना चाहता हूं। और उस स्टेटमेंट के बाद विराट कोहली ने हमेशा टॉप क्रिकेट ही खेली है और आज दुनिया कोहली को किंग कोहली के नाम से जानती है।
विराट कोहली ने बहुत जल्द ही क्रिकेट में परिपक्वता हासिल कर ली थी और गेंदबाजों के दिलों दिमाग में कोहली का नाम आने लगा था। और कुछ ऐसा ही साल 2014 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हुआ था जब विराट कोहली को महेंद्र सिंह धोनी के चोटिल होने पर एडिलेड टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला और विराट कोहली ने दोनों पारियों में शतक जड़ दिया था।
उस दौरे के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार मिचेल जॉनसन का सामना विराट कोहली से था और जॉनसन ने भी कभी यह अपेक्षा नहीं की होगी कि वह जिस खिलाड़ी से स्लेजिंग करने जा रहे हैं वह खिलाड़ी उल्टा उनसे ही स्लेजिंग कर देगा। और पूरे दौरे पर यही हुआ, जॉनसन ने जितना विराट कोहली को छेड़ा उससे ज्यादा कोहली ने मिचेल जॉनसन को रन बनाए और उनकी गेंदबाजी की जमकर धुनाई की।
और आज विराट कोहली ने जो धुनाई मिचेल जॉनसन की की थी तो जो गुस्सा मिचेल जॉनसन के दिल में था आज वह रिस्पेक्ट में बदल चुका है, और मिचेल जॉनसन ने आजद वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के अखबार में विराट कोहली को लेकर जो अपना कॉलम लिखा है उसमें कोहली की तारीफों के पुल बांध दिए हैं।
विराट कोहली उन सब में सबसे अलग थे मिचेल जॉनसन
जॉनसन ने द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया अखबार में लिखे अपने कॉलम में कहा कि ” विराट कोहली की एक विशेषता जो मुझे अन्य सभी खिलाड़ियों से अलग दिखाई दी कि वह हमेशा लड़ाई के लिए तैयार थे। इस तरह का आक्रामक रवैया कुछ ऐसा था जो हमने इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी में नहीं देखा था। हम हमेशा ऐसा करने में माहिर थे और आदी थे लेकिन हमें कभी भी यह वापस नहीं मिला। लेकिन उस सीरीज में जब कोहली ने ऐसा करना शुरू किया तो कहीं ना कहीं एक अलग ही तरह का क्रिकेट देखने मिला।
साल 2014-15 की इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने 692 रन बनाए थे और एक ही सीरीज में चार शतक जड़ दिए थे और खास तौर पर मिशेल जॉनसन की पूरी सीरीज में विराट कोहली ने जमकर धुनाई की थी जॉनसन ने सीरीज में विराट को आउट भी किया था लेकिन पूरी सीरीज में विराट हमेशा जॉनसन के ऊपर हावी दिखाई दिए थे