एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि 23 तारीख को अजित पवार किंगमेकर होंगे। लोग पूछते हैं कि शरद पवार और अजित पवार एक हो जाएंगे क्या? लाठी मारने से पानी अलग नहीं होता। जनता चाहती है कि सभी परिवार, चाहे ठाकरे हो या पवार परिवार हो, उनको एक रहना चाहिए। लेकिन जब तक नेता तय नहीं करेंगे ये संभव नहीं है।
अजित पवार बनेंगे किंगमेकर.. शरद पवार से रिश्ते पर नवाब ने यह कहा
RELATED ARTICLES