More
    HomeHindi Newsइंग्लैंड के शतकवीर खिलाड़ी के ऊपर आईपीएल ऑक्शन में हो सकती है...

    इंग्लैंड के शतकवीर खिलाड़ी के ऊपर आईपीएल ऑक्शन में हो सकती है पैसों की बारिश

    इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच बारबाडोस के मैदान पर खेले गए पहले T20 मुकाबले में इंग्लैंड ने बड़ी आसानी से वेस्टइंडीज की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। वेस्ट इंडीज की टीम ने 180 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के टीम के सामने रखा था। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने फिल सॉल्ट के 107 रनों की बदौलत बड़ी आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।

    फिल सॉल्ट की शानदार फॉर्म बढ़ा सकती है मेगा ऑक्शन में उनकी बोली के दाम

    आपको बता दें फिल सॉल्ट आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेले थे और उन्होंने पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी। लेकिन इसके बावजूद उन्हें रिटेन नहीं किया गया है। और अब फिल सॉल्ट मेगा ऑक्शन में उतरते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में जिस तरह से उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी की है आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उनके ऊपर बड़ी बोली लग सकती है। इससे पहले भी फिल सॉल्ट दिल्ली कैपिटल की टीम के लिए खेले थे और शानदार प्रदर्शन किया था तब दिल्ली कैपिटल की टीम ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया था।

    लेकिन जिस तरह से फिल सॉल्ट का T20 क्रिकेट का रिकॉर्ड है फिल सॉल्ट सिर्फ 30 या 40 रनों की पारी नहीं खेलते, सॉल्ट अगर 40 गंदे खेल डालते हैं तो सीधा शतक जड़ते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो उन्होंने लगातार कई शतक भी T20 फॉर्मेट में जड़े हैं। ऐसे में एक बड़ी बोली उनका आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इंतजार कर रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments