चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ा खुलासा पीटीआई की एक रिपोर्ट में हुआ है। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के सामने झुक गया है और अब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने मुकाबले यूएई में खेलते नजर आएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर से बीसीसीआई के सामने झुकता नजर आ रहा है। यानी अब चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में हो सकती है।
2023 में पाकिस्तान में हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था एशिया कप
साल 2023 में एशिया कप पाकिस्तान में हुआ था। लेकिन भारत ने अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले थे, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी भी इसी तरह से हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी लेकिन भारत अपने मुकाबले यूएई में खेलेगा। और जितने भी मुकाबले जिस टीम को भारत के साथ खेलने हैं सभी टीम यूएई में खेलेंगी।
आपको बता दें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसको लेकर बीसीसीआई ने अभी तक कोई भी फैसला नहीं किया है। क्योंकि सिक्योरिटी कंसर्न को ध्यान में रखते हुए भारत की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं यह फैसला भारत सरकार को करना हैं और अब तक भारत सरकार की तरफ से कोई भी फैसला नहीं आया है।
पीटीआई को पीसीबी के सूत्र ने बताया कि, भारत सरकार अगर टीम इंडिया को परमिशन नहीं देती है तो वो हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने के लिए तैयार हैं. ऐसे में या तो दुबई या फिर शारजाह में मुकाबले हो सकते हैं।पीसीबी चाहता है कि बीसीसीआई लिखित में दे कि उन्हें अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए अपनी सरकार से अनुमति मिली है या नहीं।
अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीसीसीआई इस तरह का कोई लिखित पत्र भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान को दिखाता है। क्योंकि शायद ही पीसीबी की यह डिमांड पूरी हो पाए।