मुंबई और उड़ीसा की टीम के बीच इस वक्त रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई की टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दोहरा शतक जड़ दिया है और एक तरह से आलोचकों के मुंह पर विराम भी लगा दिया है। क्योंकि श्रेयस अय्यर की इस वक्त जमकर आलोचना हो रही थी क्योंकि श्रेयस अय्यर टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं और रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं हो पा रहा था। लेकिन आखिरकार उन्होंने उड़ीसा के खिलाफ दोहरा शतक जोड़कर टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खटखटा दिया है।
श्रेयस अय्यर ने उड़ीसा के खिलाफ खेली 233 रनों की पारी
उड़ीसा के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर कल शतक जड़कर नाबाद थे और आज आकर उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा किया। श्रेयस ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 24 चौके और 9 छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने इस बड़े दोहरे शतक के साथ एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खटखटा दिया है। अब देखना यह है की चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट किस तरह से श्रेयस अय्यर की वापसी करवाती है। इस वक्त टीम इंडिया एक बेहतर मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी की तलाश में है और श्रेयस अय्यर उस तलाश को पूरी कर सकते हैं।
आपको बता दें श्रेयस अय्यर को उतने ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्हें बेहद कम मौके देकर टीम से ड्रॉप कर दिया गया। श्रेयस अय्यर ने 2023 के वनडे विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाए थे। उसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला उनसे रन नहीं बने और उसके बाद वह टीम से बाहर चल रहे हैं।