हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा का दौरा किया। विधानसभा के बिन्ट गांव में रणबीर व प्रदीप द्वारा आयोजित जनसभा में परिवारजनों ने फूल मालाएं पहनाकर बड़े ही जोश व उत्साह के साथ स्वागत किया। सभा में उपस्थित परिवारजनों का हाथ जोडक़र प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने पर आभार व्यक्त किया। सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार 3 गुना ताकत के साथ लाडवा विधानसभा के साथ-साथ प्रदेश में भी तेज गति के साथ विकास कार्य करेगी। उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवासीय भूमि से वंचित 2 लाख योग्य प्रार्थियों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट की सौगात देगी। लाडवा विधानसभा के धन्यवादी दौरे के दौरान बच्चों ने सीएम सैनी का चित्र भेंट किया जिसे देखकर मन बहुत प्रसन्न हो गए। उन्होंने आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि खूब पढ़ो आगे बढ़ो बच्चो।
महिलाओं को 2100 की राशि जल्द
लाडवा विधानसभा के गांव रामशरण माजरा में ओमप्रकाश सरपंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में परिवारजनों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। सीएम ने कहा कि आपके प्यार,स्नेह और आशीर्वाद के लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार। प्रदेश के मेरे परिवारजनों ने तीसरी बार सरकार बनाकर जो विश्वास और जिम्मेदारी हमें सौंपी है उस विश्वास को बरकरार रखा जाएगा। सीएम ने कहा कि महिलाओं को 2100 रुपए की राशि देने के अपने चुनावी वायदे को पूरा करने की दिशा में काम करते हुए अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के आदेश दिए गए हैं और शीघ्र ही प्रदेश की महिलाओं को यह सौगात दी जाएगी।
नॉन-स्टॉप विकास करने के लिए प्रतिबद्ध
सीएम सैनी ने लाडवा विधानसभा के गांव बड़तौली में शमशेर सिंह और कर्मजीत द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए देवतुल्य मतदाताओं स्थानीय सम्मानित नेताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का हृदय तल से आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि हमारी सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और क्षेत्र का नॉन-स्टॉप विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है।