More
    HomeHindi Newsइंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में दिग्गज...

    इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी

    इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच अगले महीने से वनडे सीरीज खेली जानी है। इस वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। और इस टीम में उस खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है जो खिलाड़ी ज्यादातर लीग्स में खेलते हुए नजर आता है लेकिन अब वेस्टइंडीज की टीम में उनकी वापसी हो गई है, और वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शिमरॉन हैटमायर है।

    शिमरॉन हैटमायर की वेस्टइंडीज की टीम में हुई वापसी

    आपको बता दें वेस्टइंडीज की टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने वेस्टइंडीज के लिए पिछले साल 2023 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। आपको बता दें कि इस मुकाबले में भी वेस्टइंडीज का सामना इंग्लैंड के साथ ही हुआ था। शिमरॉन हेटमायर के वनडे इंटरनेशनल की तो वो अपने देश के लिए अब तक 53 वनडे मैचों में 1515 रन बना चुके हैं।

    कुछ इस तरह की है वेस्टइंडीज की टीम

    शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडेन सिल्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्शन जूनियर।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments