क्रिकेट जगत में कई सारे ऐसे अंपायर हैं जिन्होंने शानदार अंपायरिंग करके यह दिखाया है कि आज भी टेक्नोलॉजी के दौर में वो अपने सटीक नजर से बेहतरीन फैसला करते हैं। और ऐसे ही एक अंपायर थे असद रउफ जो अब रिटायर हो चुके हैं। लेकिन आज हम उनके बारे में एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जब उनके ऊपर स्पॉट फिक्सिंग और फिक्सिंग का आरोप तो लगा ही लगा लेकिन एक मॉडल ने असद रउफ के ऊपर यौन शोषण का भी आरोप लगाया था।
मॉडल लीना ने असद रउफ के ऊपर लगाया था यौन शोषण का आरोप
पाकिस्तान के अंपायर असद रउफ ने साल 2012 में एक मॉडल लीना को शादी का झांसा देते हुए उनके साथ यौन शोषण किया था। यह आरोप मॉडल लीना ने असद रउफ के ऊपर लगाया था। लेकिन असर रउफ ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था। दरअसल इस दौरान मॉडल लीना और असद रउफ की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी जिसमें असद रउफ ने सफाई देते हुए कहा था कि यह तस्वीर उस मॉडल ने एक प्रशंसक के रूप में मेरे साथ ली थी।
क्या था मॉडल और असद रउफ के बीच का पूरा मामला?
दरअसल यह मुद्दा जब बढ़ता जा रहा था तो असद रउफ ने यह कहा था कि मेरी शादी हो चुकी है और मेरे दो बच्चे भी हैं। फिर मैं किसी और को शादी का झांसा या वादा कैसे कर सकता हूं। इन सब दलीलों के बाद भी पता नहीं वह ऐसा क्यों कह रही है और क्यों ऐसे आरोप लगा रही है। अगर वो अपने ये आरोप वापस नहीं लेती है तो मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा यह असद रउफ ने उस वक्त कहा था। उनके आरोप मनगढ़ंत है और झूठी प्रसिद्धि के लिए वह ऐसे आरोप लगा रही हैं।
श्रीलंका में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए असद रउफ से लीना की हुई थी मुलाकात
असद रउफ और मॉडल लीना की पहली मुलाकात श्रीलंका में हुई थी और यह मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी। एक इंटरव्यू में लीना ने बताया था कि असद रउफ ने यह कहा था कि हमारे धर्म में एक शादी से भी ज्यादा करने की इजाजत है इसलिए हम अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं। आरोप प्रत्यारोप का दौर बढ़ रहा था तब मॉडल लीना कपूर ने कुछ तस्वीरें भी साझा की थी और कहा था कि इन तस्वीरों को देखने के बाद भी वह कैसे कह सकता है कि हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं था। इस पर असद रउफ ने कहा था कि लीना कपूर जैसे बहुत सारे लोग मेरे साथ तस्वीरें लेने के लिए मरते हैं।
2022 में हुई थी असद रउफ की मृत्यु
दरअसल अंपायरिंग से रिटायरमेंट के बाद असर रउफ ने किट और जूते की भी दुकान पाकिस्तान में खोली थी। लेकिन सितंबर 2022 में लाहौर में एलीट पैनल के अंपायर असद रउफ की मृत्यु हो गई थी। उनकी मृत्यु हृदय गति रूकने से हुई थी। कई सारे मैच फिक्सिंग के आरोप यौन शोषण के आरोपों के बीच इस बात में कोई दो राय नहीं थी कि असद द्रव काफी बेहतरीन अंपायर थे।