भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से खेला जाना है। इस दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रायन टेन डोसेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां पर उनसे शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर सवाल हुआ। और असिस्टेंट कोच ने यह बता दिया है कि शुभमन गिल पूरी तरह से ठीक है और दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं।
बेंगलुरु टेस्ट मैच में गले में स्टिफनेस की वजह से नहीं खेले थे शुभमन गिल
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बेंगलुरु टेस्ट मैच में गले में स्टिफनेस की वजह से नहीं खेल सके थे। लेकिन जैसे ही बेंगलुरु टेस्ट मैच खत्म हुआ था शुभमन गिल उसी मैदान पर अभ्यास करते दिखाई दिए थे और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे। और उसे दौरान मोहम्मद शमी की गेंदबाजी खेलते हुए शुभमन गिल को कोई दिक्कत नहीं हो रही थी।
आपको बता दें शुभमन गिल अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं तो उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी होना तय है। क्योंकि शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं और बेंगलुरु टेस्ट मैच में नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए थे। यानी जब गिल की वापसी हो जाएगी तब विराट कोहली अपने मेन नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।