भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला गया इस पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 36 सालों के बाद भारत की सरजमीं पर टेस्ट मैच जीत लिया है 8 विकेट से न्यूजीलैंड की टीम ने बेंगलुरु टेस्ट मैच को जीत कर 1988 के बाद भारत की सरजमीं पर पहले टेस्ट जीत हासिल कर ली है
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 107 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड की टीम के सामने रखा था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत इस मुकाबले को हार गया और अब सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही है। सिर्फ फैंस नहीं बल्कि भारत के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा और पार्थिव पटेल ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी की आलोचना की है।
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का क्लूलेस कैप्टन के नाम से हो रहा ट्रेंड
बेंगलुरु टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने काफी खराब कप्तानी की। सबसे पहले तो रोहित शर्मा ने पहले दिन ओवरकास्ट कंडीशन में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुन ली और भारत 46 रनों पर ऑल आउट हो गई। उसके बाद जब न्यूजीलैंड के 233 रनों पर 7 विकेट गिर गए थे तब रोहित शर्मा रविचंद्रन अश्विन से गेंदबाजी करवाते गए और उन्होंने बुमराह को गेंदबाजी अटैक पर नहीं लगाया और इस वजह से साऊदी ने 65 रनों की पारी खेल डाली और न्यूजीलैंड की बढ़त बढ़ गई।
आज भी जब 107 रन न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए बनाने थे तब रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन को बिल्कुल अंत में गेंदबाजी दी जब मैच पूरी तरह से भारतीय टीम के हाथ से जा चुका था। ऐसे कई और फैसला रहे टेस्ट मैच में जहां रोहित शर्मा खराब कप्तानी करते हुए देखे गए और खराब कप्तानी के कारण उनकी जमकर आलोचना भी हो रही है।