More
    HomeHindi Newsघरेलू सरजमीं पर विराट की कप्तानी का नहीं है कोई भी जवाब,...

    घरेलू सरजमीं पर विराट की कप्तानी का नहीं है कोई भी जवाब, साबित हुए हैं सबसे बेहतरीन कप्तान

    भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच बेंगलुरु के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड की टीम ने 36 सालों के बाद भारत में आकर भारतीय टीम को हराया है। साल 1988 में आखिरी बार न्यूजीलैंड की टीम ने जॉन राइट की कप्तानी में जीत दर्ज की थी। और अब 36 सालों के बाद बेंगलुरु के मैदान पर न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। और रोहित शर्मा की कप्तानी में यह पिछले डेढ़ साल में तीसरी हार हो गई है।

    विराट ने अपनी कप्तानी में घरेलू सरजमीं पर 8 साल में हारे सिर्फ दो टेस्ट मैच

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगर टेस्ट कप्तानी की बात की जाए तो पिछले डेढ़ साल में रोहित शर्मा की कप्तानी में घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच में यह तीसरी हार हो गई है। तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात की जाए तो विराट ने अपनी कप्तानी में घरेलू सरजमीं पर 8 साल में सिर्फ दो टेस्ट मैच गवाये हैं। इसके अलावा विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान भी है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी पर अब सवालिया निशान उठने लगे हैं क्योंकि इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने कई गलत फैसले लिए हैं।

    रोहित शर्मा की कप्तानी की वजह से हुई इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार

    बेंगलुरु टेस्ट मैच में टीम इंडिया की करारी हार के पीछे वजह कहीं ना कहीं रोहित शर्मा की कप्तानी रही है। सबसे पहले तो रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में सीमिंग ओवरकास्ट कंडीशन में टॉस जीत लिया और टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने के लिए फैसला कर लिया। उसके बाद भारतीय टीम 46 रनों पर ऑल आउट हो गई। फिर गेंदबाजी में भारतीय टीम ने काफी ज्यादा रन कंसीड करवा दिए और यह एक बड़ी वजह रही कि रोहित शर्मा पिच को रीड करने में कामयाब नहीं हो सके। इसके अलावा जब साऊदी रन बना रहे थे तो बुमराह से भी रोहित शर्मा ने काफी देर से गेंदबाजी कराई। ये वो फैसले थे जहां पर रोहित शर्मा की गलती साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments