भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के टीम को 8 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने 107 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड की टीम के सामने रखा था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रचिन रविंद्र ने 39 और विल यंग ने 45 रनों की पारी खेली।
36 सालों के बाद भारत की सरजमीं पर न्यूजीलैंड ने जीता टेस्ट
न्यूजीलैंड की टीम की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने भारत में आखिरी बार टेस्ट मैच 36 साल पहले जीता था। उस वक्त विराट कोहली की उम्र 24 दिन थी और बुमराह तो पैदा भी नहीं हुए थे कुछ इस तरह के आंकड़े सामने आ रहे हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई थी जब भारतीय परिसर 46 रनों पर सिमट गई थी। उसके बाद न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के ऊपर 356 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी।
हालांकि दूसरी पारी में टीम इंडिया ने शानदार कमबैक करते हुए 462 रन बनाए और 107 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड की टीम के सामने रखा। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने बिना किसी दबाव के लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में बुमराह ने दो सफलता हासिल की।