More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsओलम्पिक विजेता मनु भाकर ने सीएम साय से की मुलाकात.. इस प्रतियोगिता...

    ओलम्पिक विजेता मनु भाकर ने सीएम साय से की मुलाकात.. इस प्रतियोगिता के समापन पर पहुंची हैं छत्तीसगढ़

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास पर पेरिस ओलम्पिक 2024 में कांस्य पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने मनु भाकर का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए कहा कि आपकी उपलब्धि से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है। मनु राजधानी रायपुर में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ आयी हैं।

    ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज

    मनु भाकर ने हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीता है। मनु भाकर दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज हैं।

    3000 खिलाड़ियों ने भाग लिया

    रायपुर में उक्त प्रतियोगिता में 29 राज्य, 08 केंद्रशासित प्रदेश, 06 वानिकी संस्थानों एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के लगभग 3000 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन तथा खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए ऑलंपिक पदक विजेता मनु भाकर समापन समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments