हरियाणा के कैथल में एक परिवार के 8 सदस्य मेले में जा रहे थे और वे ऑल्टो में सवार थे। मुंदरी के पास उनकी गाड़ी नहर में गिर गई जिसमें अब तक परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई है। ड्राइवर अभी जीवित है। एक लडक़ी लापता बताई जा रही है। पुलिस इसकी पुष्टि कर रही है। नहर में बचाव अभियान जारी है।
हरियाणा : नहर में ऑल्टो सहित समाए परिवार के 8 सदस्य.. ड्राइवर बचा, 7 की मौत
RELATED ARTICLES