More
    HomeHindi Newsपाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद इंग्लैंड की टीम ने WTC...

    पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद इंग्लैंड की टीम ने WTC के पॉइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग

    इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान की टीम को एकतरफा अंदाज में हराते हुए तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान की टीम को एक पारी और 47 रनों से हराते हुए न केवल जीत दर्ज की है बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में एक लंबी छलांग भी लगा दी है।

    WTC के पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची इंग्लैंड की टीम

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात की जाए तो भारत जहां पहले नंबर पर है तो पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराने के बाद इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर अंक तालिका में पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम का पॉइंट प्रतिशत 45.59 हो गया है और इंग्लैंड की टीम अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के रेस में बनी हुई है। लेकिन पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है और लगभग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

    पाकिस्तान की टीम 8 टेस्ट मैच में से सिर्फ दो ही जीत सकी है और वो दो भी श्रीलंका के खिलाफ आए थे। उसके अलावा लगातार 6 टेस्ट मैच पाकिस्तान की टीम हार चुकी है और अब अगले दो टेस्ट मैच में भी यही लग रहा है कि इंग्लैंड दोनों टेस्ट मैच बड़ी आसानी से जीत जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के बाद पाकिस्तान की टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है जहां पर दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वहां पर भी हो सकता है पाकिस्तान की टीम एकतरफ़ा अंदाज में हार जाए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments