More
    HomeHindi Newsदेहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ.. पैसेंजर्स टर्मिनल भवन का भी लोकार्पण

    देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ.. पैसेंजर्स टर्मिनल भवन का भी लोकार्पण

    उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर बने पैसेंजर्स टर्मिनल भवन का लोकार्पण व देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारम्भ किया। सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट, देहरादून में आरसीएस उड़ान योजना के अंतर्गत हेलीपोर्ट के विकास/विस्तारीकरण कार्यों का लोकार्पण व देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया गया है। साथ ही इस हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से अल्मोड़ा जाने वाले यात्रियों से भी वार्ता की।

    10 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा का संचालन शुरू हो चुका

    सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में हमारी सरकार प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। अब तक प्रदेश के 10 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा का संचालन शुरू किया जा चुका है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए हवाई लैंडिंग का ट्रायल भी सफल रहा है। जल्द ही इस सेवा को शुरू किया जाएगा।

    पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी मजबूत होने से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, वहीं स्थानीय लोगों की आवाजाही भी सुगम होगी। साथ ही स्वास्थ्य और आपदा के समय राहत कार्यों में भी हवाई सेवा वरदान साबित हो रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments