पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच मुल्तान के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का पहला दिन का खेल समाप्त हुआ और पाकिस्तान की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर साउद शकील 35 और नसीम शाह नाबाद शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
मुल्तान टेस्ट मैच के पहले दिन जहां कप्तान शान मसूद ने 151 और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 102 रनों की पारी खेली, तो दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहे जाने वाले बाबर आजम एक बार फिर से बड़ी पारी नहीं खेल सके। बाबर आजम सिर्फ 30 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। बाबर आजम पिछले 2 साल से टेस्ट फॉर्मेट में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। वही 16 पारियां हो चुकी है उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं निकल सका है जो कि काफी हैरान करने वाला आंकड़ा है।
पाकिस्तान में इस वक्त हड़कंप मचा है कि आखिर बाबर आजम की बल्लेबाजी और फॉर्म को क्या हो गया है, लेकिन कहीं ना कहीं हकीकत यह है कि बाबर आजम ने जो रन बनाए हैं वो कोविड के दौर पर बना रहे थे जहां पर विरोधी टीम्स अपने मेंन प्लेयर्स के बिना दौरे पर आती थी वहां बाबर आजम को आसान से गेंदबाज मिलते तो और बाबर आजम छोटी टीमों के खिलाफ रन बनाते जाते थे। लेकिन जब अच्छे गेंदबाज आना शुरू हुए तो बाबर आजम की फॉर्म में डिप आ गया।