More
    HomeHindi Newsप्रयागराज महाकुंभ : एयरो प्लेन रेस्टोरेंट में खाइए खाना.. ट्रेन कोच और...

    प्रयागराज महाकुंभ : एयरो प्लेन रेस्टोरेंट में खाइए खाना.. ट्रेन कोच और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी होगा यहां

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाला महाकुंभ अविस्मरणीय होने वाला है। महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यहां पर अब एयरो प्लेन रेस्टोरेंट भी होगा, जिसमें श्रद्धालु एयरो प्लेन रेस्टोरेंट के लजीज खाने का आनंद उठा सकेंगे। रेस्टोरेंट में आए हुए लोगों को एक बोइंग विमान में बैठने जैसा फील होगा। यहां आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जाएंगा। प्रयागराज में जल में तैरने वाला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, जमीन पर बना ट्रेन कोच रेस्टोरेंट के बाद अब हवा में एयरो प्लेन रेस्टोरेंट भी बन रहा है।

    यहां बन रहा है एयरो प्लेन रेस्टोरेंट

    प्रयागराज में रनवे 70 रेस्ट्रो एंड एम्यूजमेंट पार्क सिविल एयरपोर्ट बम्हरौली के पास में ही बन रहा है। प्रयागराज पीपलगांव होते हुए सिविल एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली मेन रोड पर एयरपोर्ट से लगभग 400 मीटर की दूरी पर यह रेस्टोरेंट स्थित है। फ्लाइंग रेस्टोरेंट की थीम, डिजाइन एंड प्रोजेक्ट इंजीनियर मनीष घोष ने तैयार किया। यूपी के नोएडा में इस तरह का प्रोजेक्ट बना हुआ है।

    एयरो प्लेन फ्लाइंग रेस्टोरेंट में ये सुविधाएं होंगी

    • एयरो प्लेन फ्लाइंग रेस्टोरेंट में वे सभी सुविधाएं होंगी, जो कि एयरो प्लेन में होती हैं।
    • एयरो प्लेन रेस्टोरेंट में आए लोगों को बोइंग विमान में बैठने जैसा फील होगा।
    • एयरो प्लेन रनवे 70 रेस्ट्रा में एयर होस्टेस द्वारा मीनू सर्वे किया जाएगा।
    • मीनू में भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज की धरती पर सिर्फ शुद्ध शाकाहारी भोजन और मीनू परोसे जाएंगे।
    • जो एयरो प्लेन में यात्रा नहीं कर पाए, उन लोगों के साथ ही बच्चों लिए यह एक अच्छा विकल्प है।
    • एयरो प्लेन में 22 में 24 पर्सन और 33 में 36 पर्सन आरामदायक सीटों पर बैठ सकते हैं।
    • प्लेन को भी पूरी तरह से एयरटाइट और वातानुकूलित बनाया गया है।
    • विंग पर भी 10 लोगों की ओपन सिटिंग अरेंजमेंट किया गया है, जिस पर नाइट विजन लुक सुंदर लगेगा।
    • कैंपस को हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था के साथ हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है।
    • प्रकृति से जुड़े इको ग्रीन सिस्टम का भी ख्याल रखा गया है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments