भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने भारतीय टीम के मौजूदा महान बल्लेबाज विराट कोहली और इस वक्त इंग्लैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज जो रूट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। युवराज सिंह हाल ही में एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के साथ एक पॉडकास्ट में आए थे जिसका नाम है क्लब प्रेयरी फायर। इस पॉडकास्ट में विराट कोहली और जो रूट को लेकर भी सवाल हुआ जिसका जवाब युवराज सिंह ने दिया है।
रूट और विराट में इस खिलाड़ी को अपने टीम में लेंगे युवराज सिंह
दरअसल युवराज सिंह से यह सवाल किया गया कि जो रूट और विराट कोहली में से वो अपनी टेस्ट 11 में किस खिलाड़ी को चुनेंगे तो युवराज सिंह ने सीधे तौर पर जो रूट को अपने टीम में चुनने का फैसला किया है और इसका उन्होंने कारण भी बताया है।
युवराज सिंह ने रुट और विराट कोहली को लेकर कहा कि “अगर आप मुझसे फॉर्म के आधार पर पूछेंगे, तो मैं जो रूट का नाम लूंगा। लेकिन मैं जगह और देश को भी देखूंगा। अगर ये इंग्लैंड है, तो रूट मेरी वर्ल्ड इलेवन में जगह बनाएंगे। इसके अलावा मैं विराट के साथ जा रहा हूं। रूट टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं और हर टीम के खिलाफ रन बना रहे हैं। वो टेस्ट में अच्छा है, लेकिन जब सभी प्रारूपों की बात आती है, तो विराट उससे आगे है।
आपको बता दें मौजूदा समय में विराट कोहली का टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं हो पा रहा है वो रन तो बना रहे हैं लेकिन बड़ी पारी उनके बल्ले से नहीं निकल पा रही है। अब देखना यह है कि विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में अपनी लय कैसे हासिल करते हैं और कब हासिल करते हैं। क्योंकि अब विराट कोहली के लिए रन बनाना जरूरी हो गया है।