कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि .राहुल गांधी ने अपने चुनावी दौरे के लिए जिस स्थान को चुना है, वहां से जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, उन्होंने पिछले दिनों एक बयान में कहा है कि हमारी सरकार आ रही है। पहले तो मैं अपना घर भरूंगा और फिर मैं अपने करीबियों का घर भरूंगा। क्या हरियाणा को वे फिर भ्रष्टाचार के दलदल में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं? अगर उन्हें अपनी जनसभा की शुरुआत करनी ही थी तो किसी दूसरे स्थान से करते जिससे संदेश भी अच्छा जाता। अभी मुझे मीडिया से जानकारी मिली कि आरक्षण विरोधी सोच रखने वाले नेता राहुल गांधी हरियाणा में अपनी चुनावी सभा की शुरुआत असंध से कर रहे हैं। असंघ से कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी प्रत्याशी हैं।
कट्टर भ्रष्टाचारी होने का सबसे बड़ा प्रमाण
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी ने चुनाव रैली की शुरुआत उसी कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में की है, जिसने दो दिन पहले खुलेआम हरियाणा को लूटने का ऐलान करते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस आई तो अपना घर भरेंगे और अपनों का घर भरेंगे। उन्होंने कहा कि एक ऐसा प्रत्याशी जो सरकारी खजाने को लूटने का खुलेआम ऐलान कर रहा हो, उसके समर्थन में सभा की शुरुआत करना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के कट्टर भ्रष्टाचारी होने का सबसे बड़ा प्रमाण है। सीएम ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि असंध के कांग्रेस प्रत्याशी से उनकी क्या सांठ-गांठ है? वो हरियाणा में कहीं और से भी तो रैली शुरू कर सकते थे, लेकिन उन्होंने असंध को ही क्यों चुना? क्या ये अपनों का घर भरना दिल्ली दरबार का खजाना भरने का कोई प्लान तो नहीं है, राहुल गांधी इसका जवाब दें?
कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की चैंपियन
सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की चैंपियन है। राहुल गांधी खुद भ्रष्टाचार के केस में जमानत पर हैं। कांग्रेस ने हरियाणा को भी खूब लूटा है। मैं पूछना चाहता हूं कि असंध के उम्मीदवार के समर्थन में अपनी रैली की शुरुआत करके क्या वे अपना घर भरने का एजेंडा लेकर आए हैं? राहुल गांधी ने असंध से सभा की शुरुआत करके कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का जन-जन बोल रहा है अगर गलती से भी आ गया हाथ- तो जनता के खज़ाने का बिगड़ेगा हालात।