भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बड़ी आसानी से बांग्लादेश की टीम को हरा दिया। भारतीय टीम ने 515 रनों का बड़ा लक्ष्य बांग्लादेश की टीम के सामने रखा था जवाब में बांग्लादेश की टीम 211 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में भारत ने अपनी दूसरी पारी 287 रन पर घोषित कर दी थी और केएल राहुल 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने रोहित शर्मा को काफी ज्यादा क्रिटिसाइज किया कि रोहित शर्मा ने केएल राहुल को बल्लेबाजी करने नहीं दी। अब ऋषभ पंत ने एक अहम खुलासा इसी चीज को लेकर किया है।
पारी घोषित करने को लेकर ऋषभ पंत ने किया अहम खुलासा
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अब रोहित शर्मा को लेकर कहा कि “जब हम लंच के लिए आए तो पारी घोषित करने के बारे में चर्चा चल रही थी। रोहित भाई ने कहा 1 घंटा और खेलने को देखेंगे जिसको जितना रन बनाना है बना लो। इसलिए मैं तेजी से रन बनाने की मानसिकता के साथ लौटा। क्या पता 150 बन जाए।
ऋषभ पंत का कहना का मतलब यह है कि पहले से ही पारी घोषित करने की बात चल रही थी। ऐसे में यह कह देना कि रोहित शर्मा ने यह जानबूझकर किया है यह कहीं ना कहीं गलत है। और सोशल मीडिया पर जो आरोप लग रहे हैं वह निराधार हैं। क्योंकि आकाश चोपड़ा ने भी कहा था कि केएल राहुल को और बल्लेबाजी करने देनी चाहिए ताकि उनका आत्मविश्वास वापस आ सकता।