भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का पहला दिन का खेल शुरू होने जा रहा है और बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नजमुल हुसैन शांतो का कहना है कि पिच में मॉइश्चर दिखाई दे रहा है और पिच हार्ड दिखाई दे रही है इसी वजह से हम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाह रहे हैं।
तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर रही है भारतीय टीम
भारतीय टीम के इस मुकाबले में अगर गेंदबाजी लाइनअप की बात की जाए तो भारतीय टीम तीज तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है। जिसमें मोहम्मद सिराजज़ जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप का नाम शामिल है। वही रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।
वहीं अगर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो प्लेइंग 11 में यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। नंबर तीन पर शुभमन गिल और नंबर चार पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। नंबर पांच पर केएल राहुल और नंबर 6 पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे।
कुछ इस तरह की है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप सिंह