ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच बीती रात कार्डिफ में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट से ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराते हुए तीन मैचों की T20 श्रृंखला में 1-1की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड की टीम के सामने 194 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रखा था। जवाब में लियम लिविंगस्टन की 87 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 34 रनों के भीतर अपने दो विकेट गवां चुकी थी। उसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए लिविंगस्टन ने 47 गेंद में 6 चौके और पांच छक्के की बदौलत 87 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लिविंगस्टन के साथ युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने भी 24 गेंद में 44 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से सीन एबोट ने चार ओवर में 37 रन देकर दो सफलता हासिल की। वहीं स्पिन गेंदबाज मैथ्यू शॉर्ट ने तीन ओवर में सिर्फ 22 रन लेकर पांच सफलता हासिल की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
वही इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा खिलाड़ी जैक फ्रेशर मेकगर्क ने 50 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा जोश इंग्लिश ने भी 42 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में भी लिविंगस्टन ने कमाल दिखाते हुए तीन ओवर में 16 रन देकर दो सफलता हासिल की थी और उन्हें इसी वजह से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।