बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज पटना में ईडी के सामने पेश हुआ तो राजद कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य भी ईडी, सीबीआई, बीजेपी और जेडीयू पर जमकर भडक़ीं। उन्होंने कहा कि अगर उनके पापा को कुछ भी हुआ तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। बेटी मीसा भारती ने भी कहा कि मेरे पिता उठ-बैठ भी नहीं पाते, फिर भी परेशान किया जा रहा है। सब देश के सामने है। लालू यादव से नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी पूछताछ कर रही है।
रोहिणी के फिर तीखे तेवर, ये लिखा
रोहिणी आचार्य भले ही विदेश में हों, लेकिन उनकी पूरी नजर बिहार और राजनीति पर रहती है। सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ उन्होंने जमकर हमले किए। अब उन्होंने ईडी और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि सब को पता है पापा की हालात, बिना सहारे चल नहीं सकते, फिर भी बिना उनके सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया। रिक्वेस्ट करने के बाद भी मीसा दीदी और उनके एक सहायक को जाने नहीं दिया। आप लोग मेरी मदद करे। अगले ट्वीट में वे लिखती हैं कि अगर मेरे पापा को खरोच आया तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा। मार्क माई वड्र्स। एक और ट्वीट में वे लिखती हैं कि सबको मालूम है पापा की क्या हालात है, बिना मदद के चल नहीं सकते फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों..! ये गुदड़ी का लाल लालू है, शेर अकेला है कमजोर नहीं। उन्होंने कहा कि मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार गिरगिट के साथ साथ ईडी-सीबीआई और इनके मालिक होंगे।
लालू को बताया गुदड़ी का लाल.. बेटी रोहिणी ने कहा-खरोंच भी आई तो..?
RELATED ARTICLES