More
    HomeHindi Newsलाखों पर्यटकों की आस्था का केंद्र हैं ये धर्मस्थल.. महाकुंभ में आएंगे...

    लाखों पर्यटकों की आस्था का केंद्र हैं ये धर्मस्थल.. महाकुंभ में आएंगे करोड़ों श्रद्धालु

    प्रयागराज महाकुंभ 2025 इस बार खास होने वाला है। करोड़ों श्रद्धालु जब संगम में डुबकी लगाने आएंगे तो यहां के धर्मस्थलों में भी जाएंगे। प्रयागराज आने वाले यात्री संगम और लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन जरूर करते हैं। अक्षयवट, महर्षि भरद्वाज का आश्रम, श्रृंगवेरपुर, सुजावन देव मंदिर, नागवासुकि, द्वादश माधव, लाक्षागृह, पांडेश्वरनाथ धाम, हड़प्पा से पुराने सभ्यता के चिह्न, खेती के उत्पादन की स्थली, उल्टा किला, अक्षयवट, भरतकूप, आनंद भवन, खुशरोबाग, तारा मंडल, अशोक स्तंभ जैसे दर्शनीय स्थल वे जरूर जाते हैं। इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद मूर्ति स्थल का भी भ्रमण करते हैं। इस बार के महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों के संगमनगरी आने का अनुमान है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments