लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान हो इसके लिए जीबी पंत धुड़दौड़ी के छात्र-छात्राओं द्वारा बस स्टेशन पौड़ी में बैंड सांग, फ्लैस मूब व नुक्कड़ नाटक के माध्यम मतदान जागरूक कार्यक्रम (स्वीप) का आयोजन किया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग कर मतदान करने व करवाने का संकल्प लिया गया।
बस स्टेशन पौड़ी में बैंड सांग, फ्लैस मूब व नुक्कड़ नाटक के माध्यम मतदान जागरूक कार्यक्रम (स्वीप) का आयोजन किया
RELATED ARTICLES