More
    HomeHindi Newsगढ़वाल, कुमाऊं की मध्स्थली एवं पर्यटन नगरी ग्वालदम में संडे मार्केट का...

    गढ़वाल, कुमाऊं की मध्स्थली एवं पर्यटन नगरी ग्वालदम में संडे मार्केट का शुभारंभ किया

    गढ़वाल , कुमाऊं की मध्स्थली एवं पर्यटन नगरी ग्वालदम में संडे मार्केट का शुभारंभ किया गया। पहली बार आयोजित हो रहे संडे मार्केट का उद्घाटन बतौर मुख्य थराली की क्षेत्र प्रमुख कविता नेगी ने किया। इस मौके पर स्थानीय महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करते हुए इस मार्केट में अपने उत्पाद रखें। एनआरएलएम के अंतर्गत एसएचजी एवं स्थानीय काश्तकारों के सहयोग से ग्वालदम के मुख्य बाजार में पहली बार लगें संडे मार्केट में स्थानीय महिलाएं समुह की सदस्य महिलाएं अपने उत्पादों को लेकर पहुंचे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments