उत्तर प्रदेश के बरेली में खबर फैल रही है कि यहां भेडि़ए आ गए हैं। रात और दिन के समय वन विभाग की टीम ने गश्त की तो पाया कि सियार की मौजूदगी देखी गई है। बरेली डीएफओ दीक्षा भंडारी ने कहा कि सियार पर वार करने से वह हमला करता है। हमने सुरक्षा हेतु एडवाइजरी जारी की है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि फेक है।
बरेली में फैली खबर, आ गए हैं भेडिय़ा.. वन विभाग ने दी यह सफाई
RELATED ARTICLES