More
    HomeHindi NewsUttarakhand Newsजोशीमठ तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया.. पागनो गांव ने की पुनर्वास की...

    जोशीमठ तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया.. पागनो गांव ने की पुनर्वास की मांग

    चमोली के पगनो गांव के लोगों ने पुनर्वास को लेकर के तहसील प्रशासन के सम्मुख धरना प्रदर्शन किया। विकासखंड कार्यालय जोशीमठ में ग्रामीण इक_ा हुए और उन्होंने नरसिंह मंदिर चौक जोशीमठ से तहसील तक जोरदार प्रदर्शन किया। राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए जिलाधिकारी चमोली होश में आओ के नारे लगाए। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा जो सहायता दी जा रही हो बहुत कम है। गांव के ऊपर से लगातार मालवा आने के कारण ग्रामीणों की मकाने टूट गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments