More
    HomeHindi Newsदलीप ट्रॉफी के मुकाबले में फ्लॉप हुए शुभमन गिल

    दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में फ्लॉप हुए शुभमन गिल

    इंडिया ए और इंडिया बी की टीम के बीच दलीप ट्रॉफी का मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंडिया ए टीम के कप्तान शुभमन गिल दूसरे दिन फ्लॉप हो गए हैं। शुभमन गिल सिर्फ 25 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। शुभ्मन गिल ने एक बार फिर से वही गलती की जो उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में की थी।

    दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल सके शुभमन गिल

    दलीप ट्रॉफी के इस मुकाबले में इंडिया ए की टीम के कप्तान शुभमन गिल जब बल्लेबाजी करने आए तो उनकी बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रह रहा था कि शुभमन गिल के बल्ले से आज एक बड़ी पारी आ सकती है उन्होंने तीन चौके भी लगाए। लेकिन उसके बाद नवदीप सैनी की एक गेंद को शुभमन गिल पढ़ नहीं सके और गेंद सीधा स्टंप पर आकर लग गई। शुभमन गिल के आउट होने का तरीका बिल्कुल उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में आउट होने के तरीके को याद दिलाता है। क्योंकि स्कॉट बोलैंड की गेंद पर ठीक इसी तरह से शुभमन गिल क्लीन बोल्ड हुए थे और आज भी उनके साथ वही हुआ।

    बांग्लादेश सीरीज से पहले अच्छी शुरुआत नहीं कर सके शुभमन गिल

    19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और शुभमन गिल टीम इंडिया के उप कप्तान है। ऐसे में वो टीम में रहेंगे और शुभमन गिल की कोशिश भी यही थी कि दिलीप ट्रॉफी में वह अच्छा प्रदर्शन करके शुरुआत करें, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हो सकी है अब दूसरी पारी में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments