भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच नवंबर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होने वाली है। भारतीय टीम साल 2014 के बाद से लगातार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर रही है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर लगातार दो बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया है और अब भारतीय टीम की निगाहें हैट्रिक करने पर हैं।
लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले जिनके नाम पर यह ट्रॉफी है यानी भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर उन्होंने इस सीरीज को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को ट्रॉफी जीतने के लिए बैक किया है।
3-1से सीरीज अपने नाम करेगा भारत: सुनील गावस्कर
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर कहा कि ” भारतीय टीम 3-1 के मार्जिन से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम करेगा। डेविड वार्नर के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाजी की समस्या भी बढ़ गई है और भारतीय टीम भी सीरीज जीत के लिए तैयार है।
आपको बता दें साल 2018 में भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया था। उसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को साल 2020 में दोबारा जीता था।