More
    HomeHindi Newsआईसीसी के नए चेयरमैन बने जय शाह, रच दिया इतिहास

    आईसीसी के नए चेयरमैन बने जय शाह, रच दिया इतिहास

    आईसीसी ने बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह को अपना नया चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। इसी के साथ जय शाह ने एक बड़ा इतिहास भी रच दिया है। जय शाह अब आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बन गए हैं। जय शाह अब ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। इसी के साथ चेयरमैन नियुक्त होते ही जय शाह ने बड़ा बयान भी दिया है। 35 वर्ष की उम्र में आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले जय शाह सबसे युवा व्यक्ति हैं।

    आईसीसी का चेयरमैन नियुक्त होते ही जय शाह ने दिया बड़ा बयान

    आईसीसी का चेयरमैन बनते ही जय शाह ने कहा कि “मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम एक ऐसे महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं, जहां कई फॉर्मेट्स के सह-अस्तित्व को संतुलित करना, तकनीकों को अपनाने को बढ़ावा देना और हमारे प्रमुख आयोजनों को नए वैश्विक बाजारों में पेश करना बहुत महत्वपूर्ण है। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments