More
    HomeHindi NewsOTD SPECIAL STORY: आज ही के दिन 16 साल पहले शुरू हुआ...

    OTD SPECIAL STORY: आज ही के दिन 16 साल पहले शुरू हुआ था कोहली का विराट युग

    18 अगस्त 2008 का दिन भारतीय फैन्स को कभी नहीं भूलेगा। क्योंकि इसी दिन श्रीलंका में दाम्बुला के मैदान पर एक ऐसे खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया था जिस खिलाड़ी को आज दुनिया किंग कोहली के नाम से जानती है। मैं किंग कोहली इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि इन 16 सालों में ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है जो किंग कोहली ने ना बनाया हो और ना तोड़ा हो। कोहली अपने पहले मुकाबले में तो सिर्फ 12 रन ही बना सके थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अगले ही कुछ सालों में उन्होंने जो ऊंचाइयां हासिल की हैं वो काबिले तारीफ है।

    क्रिकेट की हर रिकॉर्ड बुक में शामिल है कोहली का विराट नाम

    साल 2008 में वनडे में डेब्यू करने के बाद विराट कोहली ने साल 2010 में T20 डेब्यू और उसके बाद 2011 में टेस्ट डेब्यू किया। विराट कोहली धीरे-धीरे रंग में आने लगे थे और कुछ ही सालों में उन्होंने रनों का अंबार लगना शुरू कर दिया था। विराट कोहली बेहद जल्द उस स्टेज पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करने लगे थे जहां पर बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी फेल होता नजर आता था। यही वजह थी कि विराट कोहली को 2011 के वनडे विश्व कप में भी जगह मिली थी और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था।

    विराट के कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की झलकियां

    वनडे में तोड़ा सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड

    भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने जब वनडे फॉर्मेट में 49 शतक लगा दिए थे तो ऐसा लग रह कि सचिन के इस रिकॉर्ड के करीब भी कोई भी खिलाड़ी कभी नहीं पहुंच पाएगा। हालांकि सचिन को यह विश्वास विराट कोहली के ऊपर जरूर था और साल 2023 के वनडे विश्व कप के दौरान सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को विराट कोहली ने सेमीफाइनल में तोड़ दिया। विराट कोहली ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर 50 वनडे शतक पूरे कर लिए और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। खुद सचिन तेंदुलकर भी इस मौके पर मौजूद रहे थे।

    भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है विराट कोहली

    विराट कोहली ने रिकॉर्ड सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बनाए हैं कप्तानी में विराट कोहली आगे रहे हैं। विराट कोहली भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। विराट कोहली ने बतौर टेस्ट कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीते हैं उन्होंने 68 टेस्ट में से 40 टेस्ट में जीत दर्ज की है।

    सचिन तेंदुलकर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

    भारतीय टीम के पूर्व और महान बल्लेबाज विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली के नाम लगभग 26000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन हैं। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली दूसरे नंबर पर है। सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक जड़े थे तो विराट कोहली इस वक्त 80 शतक पर विराजमान है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments