More
    HomeHindi Newsक्या भारत के लिए फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे सूर्यकुमार...

    क्या भारत के लिए फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे सूर्यकुमार यादव?

    भारत के T20 फॉर्मेट कप्तान सूर्यकुमार यादव भारत के लिए फिलहाल सिर्फ T20 फॉर्मेट में ही खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। सूर्यकुमार यादव को एक वक्त पर हर फॉर्मेट में मौका मिल गया था। सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भी खेलने का मौका मिला था लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अब सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा बयान खुद को लेकर दिया है और साथ में तीनों फॉर्मेट में खेलने की इच्छा भी जताई है।

    भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं: सूर्यकुमार यादव

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टाइम्स आफ इंडिया में बातचीत करते हुए कहा कि “मैं भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं। बुची बाबू में खेलने से मुझे इस सीजन में रेड-बॉल टूर्नामेंट के लिए अच्छी प्रैक्टिस हो जाएगी।

    आपको बता दें इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव सरफराज खान की कप्तानी में खेलेंगे जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन भी किया था। सूर्यकुमार यादव अगर सफल हो जाते हैं तो हो सकता हैं उनकी एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो जाए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments