केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और तलाशी अभियान 6वें दिन भी जारी। मरने वालों की संख्या 308 हो गई है। कलेक्टर मेघाश्री डी.आर. ने बताया कि बचाव अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है। 1300 बल अलग-अलग सेक्टरों और क्षेत्रों में तैनात हैं। 2000 से अधिक लोग राहत अभियान में भाग ले रहे हैं। कल स्वयंसेवक पानी में फंस गए थे और वह सुरक्षित वापस आए।
वायनाड में 2000 से लोग अभियान में जुटे.. 1300 बल सेक्टरों में तैनात
RELATED ARTICLES