भारत और श्रीलंका की टीम के बीच पल्लेकेले के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे T20 मुकाबले में भारत ने एक और आसान जीत दर्ज कर ली है। भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 7 विकेट से हराते हुए न केवल दूसरा T20 मुकाबला अपने नाम किया है बल्कि 3 मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है।
यशस्वी जायसवाल की दमदार बल्लेबाजी ने दिलाई भारत को शानदार जीत
भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका की टीम को निर्धारित 20 ओवर में 161 रन ही बनाने दिए थे। लेकिन दूसरी पारी में जब भारत बल्लेबाजी करने आया तो बारिश ने दस्तक दे दी और उसके बाद डकवर्थ लुईस मेथड के तहत भारत को 8 ओवर में 78 लक्ष्य मिला था। जवाब में यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंद में 30 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंद में 26 रन बनाए।