भारत और श्रीलंका की टीम के बीच पल्लेकेले के मैदान पर आज पहला T20 मुकाबला खेला जाना है। इस पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के ऊपर सब की नजरे रहेंगी। हार्दिक पांड्या ने T20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। एक बार फिर से इस फॉर्म को हार्दिक पांड्या बरकरार रखना चाहेंगे।
8 रन बनाते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी पांड्या अगर इस मैच में 8 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1500 रन पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, शिखर धवन, एमएस धोनी और सुरेश रैना उनसे आगे हैं।
हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिनके टी20 क्रिकेट में 1500 रन है और साथ में 50 विकेट भी हैं। इससे पहले किसी ने भी यह रिकॉर्ड अपने नाम नहीं किया है।


