महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और भाजपा नेता रमेश कुठे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हो गए। रमेश कुठे ने 2018 में शिवसेना छोडक़र भाजपा ज्वाइन की थी। रमेश कुठे का भाजपा से मोहभंग हो गया और वे वापस उद्धव खेमे में पहुंच गए। महाराष्ट्र में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में दलबदलू नेता पाला बदलते हुए नजर आएंगे।
रमेश कुठे का भाजपा से मोहभंग.. वापस उद्धव खेमे में हुए शामिल
RELATED ARTICLES