भारत और श्रीलंका की टीम के बीच 27 जुलाई से शुरू होने वाली T20 श्रृंखला से पहले श्रीलंका की टीम चोट से जूझ रही है। श्रीलंका की टीम को एक दिन पहले दुष्मंता चमीरा के चोटिल होने का झटका लगा, तो लगातार दूसरे दिन एक और बड़ा खिलाड़ी चोटिल हो गया है और T20 श्रृंखला से बाहर हो गया है।
तुषारा को लगी चोट, हो गए T20 सीरीज से बाहर
श्रीलंका की टीम के स्टार तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को अभ्यास के दौरान प्रैक्टिस में चोट लग गई। और यह चोट बाएं हाथ की उंगली में लगी है इस वजह से तुषारा भी T20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं, और यह एक और बड़ा झटका श्रीलंका की टीम को लगा है।
टीम मैनेजर महिंदा हलंगोडा ने ईएसपीएन को जानकारी देते हुए बताया कि चोट उस हाथ में लगी है, जिससे वो गेंदबाजी नहीं करते हैं लेकिन फिर भी, ये चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें बाहर होना पड़ेगा। हलंगोडा ने कहा कि चोट बुधवार को देर रात लगी, जब श्रीलंकाई टीम लाइट्स में ट्रेनिंग कर रही थी। उस दौरान तुषारा फील्डिंग प्रैक्टिस कर रहे थे।