छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज विधानसभा के घेराव का एलान किया है। पूरे प्रदेश से कांग्रेस के कार्यकर्ता और आम-जन विधानसभा का घेराव करेंगे और मुख्य रूप से प्रदेश की सरकार ने चुनाव के समय जो वादे किए थे, उनको पूरा ना करना एक बात है। जिस प्रकार से शासन चल रहा है, जिस प्रकार से रोज घटनाएं घट रही हैं, अपराध आसमान छू रहा है, कानून-व्यवस्था चरमरा रही है। सरकार का ध्यान शासन करने में नहीं है। उनका काम केवल विरोधियों को निशाना बनाने का है। पायलट ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आज के प्रदर्शन के बाद सरकार संज्ञान लेकर उचित कदम उठाएगी।
छत्तीसगढ़ को झुनझुना पकड़ाया
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार के बजट पर कहा कि चूँकि मोदी को अपनी सरकार बचानी है, इसलिए बिहार और आंध्र प्रदेश का जिक्र बजट में बार-बार हुआ। इन दो राज्यों के लिए खजाना खोल दिया गया लेकिन शेष देश को उसके हाल पर छोड़ दिया गया। बघेल ने कहा कि हिमाचल में आई आपदा के एक साल बाद राहत पैकेज की बात हुई लेकिन कितनी राहत मिलेगी, इसका विवरण तक नहीं है। इस बजट में अन्य राज्यों की तरह ही छत्तीसगढ़ को झुनझुना पकड़ा दिया गया। बघेल ने कहा कि पर्ची मुख्यमंत्री को जवाब तो देना होगा। यह बजट आम लोगों को कोई राहत नहीं देने वाला है और न महंगाई से गरीबों को निजात दिला सकेगा। पूर्व सीएम ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह कि वे भारत को विश्व शक्ति बनाने की बात करते हैं लेकिन बजट में इसके लिए कोई प्रयास नहीं दिखता।