भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच वूमेंस एशिया कप का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत की टीम ने बड़ी आसानी से एकतरफ़ा अंदाज में पाकिस्तान की टीम को हरा दिया है। 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
भारतीय टीम की ओर से शेफाली और स्मृति मंधाना ने किया धमाका
भारतीय टीम को 109 रनों का आसान सा लक्ष्य इस मुकाबले में मिला था जवाब में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 85 रन जोड़ दिए। स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में 31 गेंद में 9 चौके की बदौलत 45 रनों की पारी खेली। तो वही शेफाली वर्मा ने 29 गेंद में छह चौके और एक छक्के की बदौलत 40 रन बनाए।
इसके अलावा भारतीय महिला टीम की ओर से हेमलता ने 11 गेंद में 14 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की महिला टीम की ओर से सायदा अरूब शाह ने 3 ओवर में 9 रन देकर 2 सफलता हासिल की। इसके अलावा नाशरा संधू ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
भारतीय महिला टीम की ओर से दीप्ति शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए वूमेंस प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया। दीप्ति शर्मा ने चार ओवर की गेंदबाजी में 20 रन देकर तीन सफलता हासिल की थी।